Menu
blogid : 10271 postid : 852069

प्यार की बातें प्यार से

मैं, लेखनी और जिंदगी
मैं, लेखनी और जिंदगी
  • 211 Posts
  • 1274 Comments

बसंत के महीने में हर जगह प्रेम की चर्चा हो रही है . आज कल सच्चा प्यार किसे मिलता है कहना मुश्किल है . भक्त भगबान से प्यार मन्नत के लिए कर रहा है .पति पत्नी ,माँ बेटा, दोस्त दोस्त ,रिश्तेदारी की बुनियाद मूलता प्यार पर ही टिकी हुई है.प्यार के इस मौसम और मौके पर कुछ कबिता तो बनती ही हैं .

प्यार की बातें प्यार से
एक

प्यार के गीत जब गुनगुनाओगे तुम ,उस पल खार से प्यार पाओगे तुम
प्यार दौलत से मिलता नहीं है कभी ,प्यार पर हर किसी का अधिकार है

प्यार रामा में है प्यारा अल्लाह लगे ,प्यार के सूर तुलसी ने किस्से लिखे
प्यार बिन जीना दुनिया में बेकार है ,प्यार बिन सूना सारा ये संसार है

प्यार पाने को दुनिया में तरसे सभी, प्यार पाकर के हर्षित हुए है सभी
प्यार से मिट गए सारे शिकबे गले ,प्यारी बातों पर हमको ऐतबार है

प्यार से अपना जीवन सभारों जरा ,प्यार से रहकर हर पल गुजारो जरा
प्यार से मंजिल पाना है मुश्किल नहीं , इन बातों से बिलकुल न इंकार है

प्यार के किस्से हमको निराले लगे ,बोलने के समय मुहँ में ताले लगे
हाल दिल का बताने जब हम मिले ,उस समय को हुयें हम लाचार हैं

प्यार से प्यारे मेरे जो दिलदार है ,जिनके दम से हँसीं मेरा संसार है
उनकी नजरो से नजरें जब जब मिलीं,उस पल को हुए उनके दीदार हैं

प्यार जीवन में खुशियाँ लुटाता रहा ,भेद आपस के हर पल मिटाता रहा
प्यार जीवन की सुन्दर कहानी सी है ,उस कहानी का मदन एक किरदार है

दो
प्यार पाना चाहता हूँ प्यार पाना चाहता हूँ

प्यार पतझड़ है नहीं फूलों भरा मधुमास है
तृप्ती हो मन की यहाँ ऐसी अनोखी प्यास है
प्यार के मधुमास में साबन मनाना चाहता हूँ
प्यार पाना चाहता हूँ प्यार पाना चाहता हूँ

प्यार में खुशियाँ भरी हैं प्यार में आंसू भरे
या कि दामन में संजोएँ स्वर्ण के सिक्के खरे
प्यार के अस्तित्ब को मिटते कभी देखा नहीं
प्यार के हैं मोल सिक्कों से कभी होते नहीं
प्यार पाना चाहता हूँ प्यार पाना चाहता हूँ

प्यार दिल की बाढ़ है और मन की पीर है
बेबसी में मन से बहता यह नयन का तीर है
प्यार है भागीरथी और प्यार जीवन सारथी
प्यार है पूजा हमारी प्यार मेरी आरती
प्यार से ही स्बांस की सरगम बजाना चाहता हूँ
प्यार पाना चाहता हूँ प्यार पाना चाहता हूँ

तीन
खुदा के नाम से पहले हम उनका नाम लेते हैं

खुदा का नाम लेने में तो हमसे देर हो जाती.
खुदा के नाम से पहले हम उनका नाम लेते हैं..

पाया है सदा उनको खुदा के रूप में दिल में
उनकी बंदगी कर के खुदा को पूज लेते हैं..

न मंदिर में न मस्जिद में न गिरजा में हम जाते हैं
जब नजरें चार उनसे हो ,खुदा के दर्श पाते हैं

खुदा का नाम लेने में तो हमसे देर हो जाती.
खुदा के नाम से पहले हम उनका नाम लेते हैं..

मदन मोहन सक्सेना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply